नौगाम, दिल्ली विस्फोटों के बाद हावड़ा, सियालदह स्टेशन पर की जा रही गहन जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलकाता। दिल्ली और नौगाम विस्फोटों के बाद पश्चिम बंगाल के दो सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन हावड़ा और सियालदह सहित राज्य के प्रमुख रेलवे केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर के पास अवरोधक लगा दिए गए हैं और पार्किंग में प्रवेश देने से पहले वाहनों की गहन जांच की जा रही है। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के बैग की गहन जांच की जा रही है और कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर आरपीएफ के सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि तैनात आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है और कई जवान अतिरिक्त समय तक काम कर रहे हैं।

हाल में हुए दिल्ली और नौगाम विस्फोटों के बाद राज्य में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने अधिकारियों को कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के होटलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत होने और 14 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए दुर्घटनावश विस्फोट में नौ लोगों की मौत के बाद कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 

संबंधित समाचार