रामपुर: मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर हादसें में 5वीं के छात्र की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

दढ़ियालअमृत विचार। नगर के मोहल्ला फत्तावाला निवासी मनिंदर का बेटा गोपी कक्षा 5 का छात्र था। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण वह खेत पर काम करने गया था। रविवार दोपहर बाद काम खत्म कर वह घर लौट रहा था। जैसे ही गोपी मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर कोसी पुल के पास पहुंचा। वह एक वाहन की चपेट में आ गया।

हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने चालक को भी हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक छा गया। रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल है। बताया जाता है कि छात्र गोपी की दो बहने ओर भाई है गोपी की मौत के बाद 3 भाई बहन बचे है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज