UP : फर्जी सिपाही बनकर लड़की से कर ली शादी...फिर कई लोगों से वसूले रुपये
संभल/ओबरी। असमोली थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा खुद को सिपाही बताकर युवती से शादी रचाने और कई ग्रामीणों से रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
असमोली क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर कला के एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर दी है कि डेढ़ माह पहले उसने अपनी बेटी की शादी ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के नेहरौला गांव निवासी सलमान उर्फ मुबारक से की थी। रिश्ता तय करते समय युवक ने खुद को यूपी पुलिस में सिपाही बताया था। शादी के बाद युवती ने पिता को बताया कि पति कभी ड्यूटी पर नहीं जाते और पूछने पर कहते हैं कि वे “लंबी छुट्टी” पर चल रहे हैं।
परिजनों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि सलमान न तो पुलिस में तैनात है और न ही कभी रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, वह अपनी गाड़ी में लाल-नीली बत्ती लगाकर सायरन बजाते फर्जी सिपाही बनकर घूमता है।
इसी गांव के भोलू ने भी सलमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसका कहना है कि 26 नवंबर को सलमान उसके घर पहुंचा और पुलिसकर्मी बताते हुए 30 हजार रुपये की मांग की। पैसे न देने पर उसने झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। एक अन्य ग्रामीण ने भी सलमान पर इसी तरह सिपाही बनकर वसूली करने का आरोप लगाया है।
असमोली क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार का कहना है कि एक मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य शिकायतें सामने आएंगी तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सलमान उर्फ मुबारक के खिलाफ एक वर्ष पूर्व संभल कोतवाली में भी फर्जी सिपाही बनकर दुकानदारों से मुफ्त सामान लेने का मुकदमा दर्ज हुआ था।
