Moradabad: भाभी से प्रेम संबंधों में बाधक, बने भाई की गोली मारकर हत्या
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के नया गांव बहादुरनगर में भाभी से अवैध संबंधों में बाधक बन रहे स्कूल बस चालक की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी भाई और चालक की पत्नी को हिरासत में ले लिया।
रूपेंद्र चौहान पुत्र योगेंद्र सिंह की शादी लौगी खुर्द निवासी युवती अंशु से हुई थी। पिछले एक वर्ष से पति के व्यस्त रहने के कारण अंशु के चचेरे देवर नवनीत चौहान से अवैध संबंध बन गए। रूपेंद्र स्कूल बस चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार सुबह अंशु किसी काम से मायके चली गई। दोपहर में स्कूल से बच्चों को छोड़कर रूपेंद्र घर लौटा और अकेला बैठा था। तभी नवनीत तमंचे के साथ पहुंचा और रूपेंद्र की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आरोपी नवनीत को घटना स्थल से भागते हुए देख लिया। हत्या की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी मनोज परमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।
पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
कोतवाली प्रभारी मनोज परमार ने बताया कि नवनीत चौहान द्वारा प्रेम संबंधों की वजह से रूपेंद्र की हत्या की गई है। आरोपी और अंशु को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मृतक के पिता योगेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नवनीत और अंशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
