संभल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एसआईआर को लेकर सरकार को घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मृतक बीएलओ अरविंद के परिजनों से मिले अजय राय

संभल, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संभल के चौकुनी गांव में ने बीएलओ अरविंद के घर पहुंचे जिसकी दो दिन पहले मौत हो गई थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने परिवार को सांत्वना देने के साथ ही सरकार व चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश के 12 राज्यों में एसआईआर चल रही है और जिस तरह का अत्याचार और अन्याय हो रहा है, वह चुनाव आयोग और भाजपा सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।

चौकुनी पहुंचे अजय राय ने कहा कि एक हसता-खेलता परिवार अनाथ हो गया है। वह जौनपुर, देवरिया, मुरादाबाद, लखनऊ, बरेली सहित कई जिलों में ऐसे ही मामले देख चुके हैं और हर जगह कर्मचारियों पर दबाव की स्थिति दिखाई दे रही है। कहा कि मृतक बीएलओ अरविंद की बूढ़ी मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों की हालत देखकर समझा जा सकता है कि परिवार किस गहरे सदमे से गुजरा है। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी नौकरी मिलने पर परिवार खुश होता था, लेकिन अब यह नौकरी अभिशाप बनती जा रही है। सरकार और चुनाव आयोग इन मौतों के सीधे जिम्मेदार हैं । उन्होंने सरकार से मांग की कि परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, दोनों बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाए और पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। एसआईआर के लिए तीन या छह महीने का समय दिया जाना चाहिए।

संबंधित समाचार