लखीमपुर खीरी का शारदा बैराज बनेगा नया वेलनेस और ईको-टूरिज्म हब, प्रकृति, स्वास्थ्य और शांति का होगा अनोखा संगम
लखनऊ, अमृत विचार : उप्र. ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (यूपीईटीडीबी) द्वारा लखीमपुर खीरी स्थित शारदा बैराज को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने बैराज को ‘एकोमोडेशन एंड वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन’ के रूप में विकसित करने के लिए एजेंसी चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परियोजना के तहत पर्यटकों को एक ही स्थान पर ईको-टूरिज्म, वाइल्डलाइफ और वेलनेस का अनूठा अनुभव मिलेगा।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि बदलती जीवनशैली के बीच लोग प्रकृति, आयुर्वेद और वेलनेस आधारित पर्यटन की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शारदा बैराज को आधुनिक वेलनेस सुविधाओं से युक्त आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां स्वास्थ्य, शांति, प्राकृतिक और आध्यात्मिक अनुभव एक साथ उपलब्ध होंगे।साथ ही बताया कि परियोजना में आवास और वेलनेस सुविधाओं के निर्माण में प्रीफैब्रिकेटेड संरचनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
15-15 वर्ष के लिए मिलेगा संचालन अधिकार
पर्यटन मंत्री ने बताया कि चयनित एजेंसी को परियोजना के संचालन के लिए प्रारंभिक रूप से 15 वर्ष की अवधि दी जाएगी, जिसमें 15 वर्ष के अतिरिक्त विस्तार का प्रावधान रहेगा। बोर्ड प्रत्येक पांच वर्ष में एजेंसी के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा। परियोजना में किसी प्रकार का पूंजीगत अनुदान नहीं दिया जाएगा और वार्षिक प्रीमियम भुगतान मॉडल के तहत संचालन किया जाएगा।
