राष्ट्र प्रेरणा स्थल की कंट्रोल रूम से होगी निगरानी: रोडवेज चलाएगा 3 हजार बसें, डेढ़ लाख लोगों के आने का अनुमान
लखनऊ, अमृत विचार : 25 दिसंबर को हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने प्रदेश भर से करीब डेढ़ लाख लोग आएंगे। सभी जिलों पर लोगों को लाने और वापस छोड़ने के लिए तीन हजार रोडवेज बसें लगेंगी। बसों की पार्किंग और संचालन का प्लान तैयार हो गया है।
बसों की पहचान के लिए जिले वार कलर कोडिंग की जाएगी। संचालन के लिए प्रत्येक जनपद के दो कंट्रोल रूम बनेंगे। एक कंट्रोल रूम संबंधित जनपद पर और दूसरा राष्ट्र प्रेरणा के पार्किंग स्थल पर संचालित होगा। इन कंट्रोल रूम पर पुलिस, परिवहन और यातायात के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। यह सूची के हिसाब से आनेजाने वाले सभी लोगों की जानकारी करके बस रवाना करेंगे।
यदि कोई व्यक्ति जनपद या फिर आयोजन स्थल पर छूटा या फिर ढूंढने में समस्या आई तो कॉल करके बुलाएंगे। समन्वयक के लिए हर एक व्यक्ति को कंट्रोल रूम और अधिकारियों के नंबर दिए जाएंगे। इसी क्रम में लखनऊ में 500 बसें लोगों को लाने और छोड़ने के लिए लगाई जाएंगी। इसके अलावा 200 बसें रिजर्व रहेंगी। प्रेरणा स्थल पर ब्लॉकवार पार्किंग के साथ कंट्रोल रूम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसके अलावा रूटों पर साफ-सफाई, लाइटिंंग, पौधरोपण, बिजली, पानी आदि तैयारियां जोरों पर है। पुलिस, प्रशासन, एलडीए, नगर निगम के अलावा अन्य विभाग को कार्य आवंटित किए गए हैं। उच्च अधिकारी भी पल-पल भ्रमण करके तैयारियां देख रहे हैं। एलडीए के ज्यादातर अधिकारियों को अंदर की व्यवस्थाएं सौंपी गई हैं जिन्होंने टीम समेत परिसर में डेरा डाल लिया है।
मेडिकल सुविधा के लिए मांगी अस्पतालों की सूची
आयोजन स्थल पर मेडिकल सुविधा के लिए अलग कक्ष बनेगा। एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों का दल तैनात रहेगा। इसके अलावा जिन जनपदों से बसें आएंगी उस रूट पर पड़ने वाले अस्पताल लिए जाएंगे। यदि कोई बीमार या तकलीफ हुई तो तत्काल उपचार कराया जाएगा। रूटों पर एंबुलेंस भी लगाई जाएगी। मेडिकल सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाकर नंबर जारी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अस्पतालों की सूची मांगी है।
