गोरखपुर में एंटी नारकोटिक्स को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की हेरोइन संग 2 तस्कर गिरफ्तार
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना/यूनिट गोरखपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एएनटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 530 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। एएनटीएफ द्वारा यह कार्रवाई दिनांक 15/16 दिसम्बर 2025 को थाना गीडा क्षेत्र, जनपद गोरखपुर में की गई।
पुलिस टीम ने मौके से एक स्कूटी (टीवीएस जूपिटर), 2 अदद एंड्रॉइड मोबाइल फोन तथा 700 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन के माध्यम से तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से अवैध हेरोइन की तस्करी में संलिप्त थे और जनपद गोरखपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति कर रहे थे।
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि तस्कर अन्य राज्यों से संपर्क में थे और संगठित गिरोह के रूप में कार्य कर रहे थे। एएनटीएफ द्वारा इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में थाना एएनटीएफ यूनिट गोरखपुर पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, तस्करी से जुड़े अन्य सहयोगियों और नेटवर्क को चिन्हित करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में नशा मुक्त अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एएनटीएफ की यह कार्रवाई नशा तस्करी के विरुद्ध चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
