कानपुर: निर्माणाधीन मकान में मजदूर ने लगाई फांसी, परिजनों में कोहराम; पुलिस ने जांच शुरू की
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर में पुट्टी-पुताई कारीगर ने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक के घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करने निकले। निर्माणाधीन मकान पर गए तो दूसरी मंजिल पर उसका शव फंदे से लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम भेजा। बेटे की मौत से परिजनों चीख-पुकार मच गई। मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।
प्रेमपुर गांव निवासी राजू का 19 वर्षीय बेटा शिवांशु पुट्टी व पुताई का काम करता था। पिता के अनुसार शिवांशु चार भाइयों में तीसरे नंबर का था, साथ में उसके भाई भी काम करते हैं। परिवार में पत्नी गुड्डन व एक बेटी रानी भी हैं। पिता ने बताया कि उन्होंने सरसौल स्थित एक मकान का पुट्टी-पुताई का ठेला लिया था। सोमवार को बेटा पुट्टी करने गया था।
निर्माण कार्य में लगे सभी लोग शाम पांच बजे चले गए, लेकिन शिवांशु घर नहीं आया। इस पर एक-दो घंटे इंतजार के बाद उसकी खोजबीन शुरू की। आखिरी में रात आठ बजे उसी मकान में पहुंचे तो दूसरी मंजिल पर उसका शव फंदे से लटका देखा। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया और जांच की। परिजनों के अनुसार किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। बेटे ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह स्पष्ट नहीं है।
