Bareilly: राप्ती गंगा एक्सप्रेस से उतरते वक्त गिरा यात्री, जीआरपी स्टाफ की मुस्तैदी से बची जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ट्रेन से उतरते समय एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गया, लेकिन मौके पर मौजूद जीआरपी की सर्तकता से बड़ा हादसा होने से टल गया और यात्री की जान बच सकी। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद लोग जीआरपी के काम की सराहना कर रहे हैं।

ट्रेन संख्या 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस मंगलवार को बरेली जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची थी। इसी बीच कोच संख्या बी-1 से बच्चा प्रसाद निवासी गांव भरु थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती चलती ट्रेन से उतरते समय अनियंत्रित होकर गिर गए। 

वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गैप में फंसकर हादसे का शिकार होते, इससे पहले प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी के उपनिरीक्षक अनुराग प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल रामेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें खींच लिया। इससे बच्चा की जान बच गई। मौके पर मौजूद यात्रियों ने जीआरपी के काम की सराहना की।

 

संबंधित समाचार