इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में पंजीकरण से यूपी देश में अव्वल : पुलकित खरे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मिशन स्तरीय गठित समिति की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न

लखनऊ, अमृत विचार: इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 के लिए सर्वाधिक पंजीकरण प्राप्त कर उप्र.ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के मार्गदर्शन का परिणाम है।

यह बात कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे ने सोमवार को मिशन मुख्यालय में मिशन स्तरीय गठित समिति की बैठक में कहीं। उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य पंजीकृत युवाओं के प्रशिक्षण, सतत समीक्षा और मार्गदर्शन की रणनीति को मजबूत करना रहा, ताकि उन्हें प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा सके। इसके लिए विभिन्न जिलों से चयनित प्रतिभागियों के साथ मजबूत समन्वय स्थापित किया जाएगा। युवाओं की क्षमता को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों, विषय विशेषज्ञों और औद्योगिक संस्थानों के सहयोग का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। मिशन निदेशक ने जिला व मंडल स्तर पर स्किल ट्रायल्स, चयन प्रक्रिया, मूल्यांकन मानकों और प्रतिभागियों के निरंतर मार्गदर्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीसी (जिला समन्वयक) और एमआईएस मैनेजर के साथ वर्चुअल बैठक कर निर्देशित किया कि वे महीने में कम से कम दो बार प्रशिक्षण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करें। इससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता और लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। निदेशक पुलकित खरे ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों के निर्धन परिवारों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाए। प्रोजेक्ट ‘प्रवीण’ के तहत रोजगारपरक प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा।

साथ ही आईटीआई संस्थानों में प्रत्येक माह की 21 तारीख को आयोजित रोजगार मेलों में कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि उन्हें बेहतर रोजगार अवसर मिल सकें। बैठक के अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण, संसाधन और अवसर प्रदान कर उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय व वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करें।

संबंधित समाचार