भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे कार्तिक आर्यन, अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले मांगी दुआ, लिया आशीर्वाद  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के ट्रेलर लॉन्च से पहले भगवान से आशीर्वाद लिया। कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के ट्रेलर लॉन्च से पहले एक खास और आध्यात्मिक पल अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।

इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ से पहले कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर शांति, विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई है। 

तस्वीर में कार्तिक सादे और सिम्पल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। आंखें बंद कर, पूरे मन से प्रार्थना करते हुए उनका यह अंदाज़ यह दर्शाता है कि किसी भी बड़े पड़ाव से पहले वह ईश्वर का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, (आज दिल में विश्वास के साथ) जिसने देखते ही देखते फैंस का दिल जीत लिया। यह पोस्ट साफ संकेत देती है कि कार्तिक अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च जैसे अहम मौके से पहले ईश्वर का आशीर्वाद मांग रहे हैं। 

अपने जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले कार्तिक पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के दबावों के बीच विश्वास और आस्था उन्हें संतुलित और केंद्रित बनाए रखते हैं। पोस्ट सामने आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी। 

कई लोगों ने इसे शुभ संकेत बताया और फिल्म की सफलता की कामना की। वहीं, ट्रेलर को लेकर दर्शकों का उत्साह भी साफ झलकता नजर आया। कार्तिक आर्यन की यह सादगी और आस्था एक बार फिर उनके प्रशंसकों के दिलों को छू गई।

ये भी पढ़े : 
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म पर आया बड़ा अपडेट: अब इस दिन होगी रिलीज, अगले साल तक करना होगा इंतजार 

 

संबंधित समाचार