आस्था, अनुष्ठान व सांस्कृतिक उमंग का संगम... जनभागीदारी के साथ मनेगा रामलला की द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी का उत्सव
अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में रामलला के द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस वर्ष आध्यात्मिक गरिमा, सांस्कृतिक उल्लास और जनभागीदारी के साथ मनाएगा। इस उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न जाति वर्ग से जुड़े मठ–मंदिरों के संत-महंतों के साथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को दोपहर यात्री सुविधा केंद्र में आयोजित की गई।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि पांच दिवसीय उत्सव 29 दिसंबर से प्रारंभ होकर 2 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान श्रीराम मंदिर परिसर में नियमित दर्शन पूर्ववत जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीरामलला को समर्पित राग सेवा, अभिषेक और अन्य आध्यात्मिक अनुष्ठान इस बार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
व्यवस्थागत कारणों से सभी श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर तक पहुंचना संभव नहीं हो पाता, इसलिए आयोजन को एलईडी स्क्रीन, लाइव प्रसारण और विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए जनसामान्य तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। जिसके माध्यम से प्रभु श्रीरामलला के अभिषेक को भी लाइव प्रसारित करने का प्रयास है। बताया कि अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में जनसामान्य अपनी सुविधा के अनुसार सहभागिता कर सकेंगे। उत्सव के दौरान मानस पाठ, श्रीराम कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंडल पूजा और श्रीरामलला का अभिषेक प्रमुख आकर्षण होंगे।
उत्सव में जुड़ेंगे सर्व समाज के लोग
राम मंदिर उत्सव के आयोजन में सर्व समझने लोगों के जोड़ने के लिए सभी जातियों के मंदिरों के महंतों के साथ बैठक हुई। जिसमे संत रविदास मंदिर, वैष्णव विरक्त निषाद मंदिर, कोरी समाज मंदिर, पाल मंदिर, पासी मंदिर, पंचायती बेलदार मंदिर, प्रजापति मंदिर, नाई मंदिर, भुजवा मंदिर, कुशवाहा मंदिर, साहू मंदिर, जायसवाल मंदिर, उड़िया मंदिर, राम मड़ई मंदिर सहित अनेक मंदिरों के महंत, पुजारी और संतजन उपस्थित रहे। बैठक में नरेंद्र जी, डॉ. चंद्रगोपाल द्विवेदी, पी.के. तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, भोलेन्द्र सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :
भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
