Bareilly: दो माह बाद भी पुत्री बरामद नहीं, विवेचक कह रहे कि राजनीतिक दबाव है

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। डीएम अविनाश सिंह ने शनिवार को सदर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं। इनमें 44 शिकायतों में छह का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

थाना आंवला के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत की उसकी बेटी का कुछ लोग अपहरण करके ले गए। आंवला थाने में 17 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन दो माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पुत्री की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने पुलिस पर मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि केस के विवेचक कहते हैं कि ऊपर से राजनीतिक दबाव है, नहीं मानेगा तब कुछ करना पड़ेगा। आरोपी परिवार की हत्या की धमकी दे रहे हैं। डीएम ने एसएसपी को कार्रवाई करने के लिए लिखा है।

इसके अलावा गांव घुरसमसपुर निवासी जगतपाल ने शिकायत कर आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री के चयन में घूस लेने का आरोप लगाया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाईस्कूल के नंबर मेरिट में शामिल न करके आवेदक को लाभ देने के लिए इंटर से ऊपर के शैक्षिक अंकों की मेरिट बनाई, जबकि हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि कार्यकत्री पद के लिए स्नातक और परास्नातक अनिवार्य नहीं है। डीपीओ को जांच दी गयी है।

वहीं गांव कुंवरपुर बंजरिया निवासी नरेश कुमार ने शिकायत की कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर तालाब भूमि पर कब्जा कर लिया है। आठ मुकदमे में जुर्माने के साथ बेदखली का आदेश अलग-अलग तारीख में सुनाया गया लेकिन राजस्व टीम ने आदेश के अनुपालन में कब्जे को हटाने से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की। डीएम ने एसडीएम और सीओ को मौके की जांच कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। थाना भमोरा के ग्राम पखुरनी निवासी आशा देवी ने शिकायत की कि उसके पुत्र सत्येंद्र दीक्षित का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। 8 दिसंबर को वह अपने पति के साथ स्कूटी से सुभाषनगर मार्केट से लौट रही थीं, रास्ते में कुछ लोगों ने गांव के मोड़ पर हमला कर कुकर व सामग्री लूट ली। कनपटी पर तमंचा रखकर धमकाकर मारपीट की।

चंदपुर बिचपुरी निवासी अंबा प्रसाद ने शिकायत की ग्राम सराय तल्फी में 215.71 वर्ग मीटर का प्लाट खरीदा। कुछ लोगों ने उसके उत्तर दिशा की तरफ प्लाट पर कब्जा कर नींव भर दी है और हत्या की धमकी देते हैं। डीएम ने एसडीएम सदर और सीओ सिटी को जांच सौंपी है। एजाजनगर में दो मीनार की मस्जिद के पास की सड़क पूरी तरह से ऊबड़-खाबड़ है। दो साल से क्षेत्र के लोग परेशानी झेल रहे हैं। एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

आईजीआरएस की पेंडेंसी संडे को कार्यालय खोलकर निस्तारण कराएं
डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें। तहसील दिवस में जो भी शिकायतें आ रही हैं उनका निस्तारण समय से करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि छात्रवृत्ति योजना में जो भी पेंडेंसी है उसे समय से पूरा करें। जिसकी सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस में जो पेंडेंसी है, उसका निस्तारण कल भी कार्यालय खुलवाकर कराएं।

 

संबंधित समाचार