Bareilly: 800 करोड़ के महाठग कन्हैया गुलाटी पर एक और रिपोर्ट...होमगार्ड और उसकी पत्नी भी शामिल
बरेली, अमृत विचार। कैनविज चिट फंड कंपनी के निदेशक कन्हैया लाल गुलाटी और उसके आठ साथियों के खिलाफ बारादरी थाने में सात लाख रुपये की ठगी का एक और मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियों में एक होमगार्ड और उसकी पत्नी भी शामिल है। गुलाटी के खिलाफ बरेली के अलग-अलग थानों में अब तक 36 रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी हैं लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सुभाषनगर में ग्वाल गली निवासी पंकज त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि होमगार्ड में तैनात प्रवेश मिश्रा और उसकी पत्नी ज्योति मिश्रा का उनके घर आना-आना था। प्रवेश ने उनसे कन्हैया गुलाटी की कंपनी में रुपये लगाने के लिए कहा और यह भी कहा कि आय पर सात प्रतिशत का ब्याज भी मिलेगा। उनके पास रुपये नहीं थे तो प्रवेश ने उनका बैंक से लोन करा दिया और समय-समय पर उन्होंने कंपनी में सात लाख रुपये का निवेश कर दिया।
कुछ दिन तक उनके पास मुनाफा आता रहा, बाद में आना बंद हो गया। पीड़ित का कहना है कि कन्हैया गुलाटी ने प्रवेश मिश्रा, ज्योति मिश्रा, आशीष, नरेश मौर्य, ओपी मौर्य, जगतपाल सिंह मौर्य और पुष्पेंद्र उर्फं सोनू के साथ साजिश रचकर उनसे सात लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
