UP : नेहा सिंह के मामले में विधिक राय लेगी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : हजरतगंज पुलिस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के मामले में अब विधि विशेषज्ञों से राय लेने की तैयारी कर रही है। विधिक राय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में नेहा सिंह राठौर शनिवार देर शाम पति के साथ हजरतगंज थाने पहुंची थी, जहां करीब एक घंटे में बयान दर्ज कराया। पुलिस नेहा के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक व वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, साइबर क्राइम सेल की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के वुडलैंड पैराडाइज निवासी अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने हजरतगंज थाने में 27 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया था। इसके अलावा दुर्विजयगंज निवासी हिमांशु वर्मा, दुगावां के अर्जुन गुप्ता और रानीगंज के सौरभ ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। इन तीनों के प्रार्थनापत्र उसी रिपोर्ट में सम्मिलित कर लिए गए थे। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने नेहा के खिलाफ दर्ज मामले में दो नोटिस जारी किए थे। इसके बाद भी नेहा अपनी अग्रिम जमानत अर्जी पर बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट नहीं पहुंची थीं। हजरतगंज पुलिस ने 15 दिन पूर्व भी नेहा को एक नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। इसके बाद वह शनिवार को अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं। पुलिस ने नेहा के बयान दर्ज किए । नेहा ने बताया था कि वह बीमारी के कारण अपना पक्ष रखने नहीं आ सकी थी। नेहा सिंह अंबेडकर नगर के हीडी पकड़िया गांव की निवासी हैं। यहां सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक अपार्टमेंट में रहती हैं। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि दर्ज बयानों के आधार पर विशेषज्ञों से विधिक राय ली जाएगी। इसके साथ ही नेहा के खिलाफ दर्ज मुकदमे में साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साइबर सेल की रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस के मुताबिक साइबर सेल के जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट में सोशल मीडिया और एक्स अकाउंट से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की गई भड़काऊ पोस्ट की पुष्टि हो सकेगी। साइबर सेल अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट करेगी कि जिस अकाउंट से पोस्ट की गई थी उसका हैंडल नेहा ही चलाती थी। इसकी पुष्टि साइबर सेल की रिपोर्ट से होगी।

यह भी पढ़ें : US Strikes Venezuela : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति

संबंधित समाचार