आगरा : क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 100 करोड़ की ठगी, पलिस ने दो को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 100 करोड़ से अधिक रुपए की ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाना साइबर सेल दो शातिर विनोद और विनय को गिरफ्तार किया। विनोद बागपत जिला का रहने वाला है जबकि विनय लखनऊ का रहने वाला है। इस गैंग का एक आरोपी अजय को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

पुलिस के मुताबिक फर्जी वेबसाइट बना कर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके रकम को कई गुना करने का लालच दिया करते थे। बड़े बड़े होटलों में सेमिनार आयोजित करके लोगों को गुमराह करके लाखों रुपए इन्वेस्ट करवा लिया करते थे। शुरू में कुछ लोगों को रकम कई गुना करके वापस भी जिससे लोग झांसे में आते गए।

इस तरह से सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना कर उनकी रकम ठग ली।दोनों का पास से दुबई की एक सिम, दो फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप और तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं पुलिस के मुताबिक 2019 से दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी विनय और विनोद अबतक 100 करोड़ की ठगी कर चुके हैं।

आगरा में ही करीब 15 सौ लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, बाकी कई राज्यों के आंकड़ों के अनुसार ये ठगी के शिकार लोगों की तादात बहुत ज्यादा है। पकड़े गए आरोपी विनोद पर पहले भी कई केस दर्ज हैं। करोड़ों रुपए की इस ठगी के इस केस में नरेंद्र, शुभम, गोपाल और सचिन गोस्वामी नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी तलाश में आगरा साइबर सेल पुलिस टीम जुटी हुई है।

संबंधित समाचार