UP : अमरोहा में जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या, कार से बाइक टकराने का था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। रोडरेज में जज के पेशकार की पीट पीटकर हत्या कर दी। वह अपने परिवार के साथ कार से अमरोहा से मुरादाबाद जा रहे थे। कार और बाइक की टक्कर के बाद यह खूनी संघर्ष हुआ। पुलिस ने दो नामजद सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल निवासी राशिद हुसैन अमरोहा जिला न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट में पेशकार थे। रविवार को दोपहर में वह पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान व तीन बच्चों के साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद जिले के गांव पट्टी स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। बंबूगढ़-जोया बाईपास पर नहर की पुलिया के पास पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो युवकों ने गलत दिशा से कार को ओवरटेक किया।

इस दौरान कार की बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद राशिद हुसैन की बाइक सवार युवकों से झड़प हो गई। लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया। हालांकि बाइक सवार युवकों ने फोन कर परिजनों और दोस्तों को बुला लिया और डिडौली कोतवाली क्षेत्र में संभल चौराहा पर कार को रोक लिया। राशिद अली को कार से उतारकर उनकी बेरहमी से पिटाई की।

पत्नी और बच्चों के सामने ही आरोपियों ने राशिद अली को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। लोगों ने एक निजी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने मुरादाबाद रेफर कर दिया। परिजन मुरादाबाद जा रहे थे लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे सलमान ने कलीम पुत्र रहीस निवासी गांव हुसैनपुर थाना डिडौली, उसके चाचा व चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार