हड़कंप : विधानभवन के सामने फर्जी दरोगा ने लूटा रेलकर्मी का मोबाइल
लखनऊ, अमृत विचार : विधानभवन के सामने केटीएम बाइक सवार फर्जी दरोगा ने रेलकर्मी से इमरजेंसी बताकर कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा और लेकर भाग निकला। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
तेलीबाग के बृज विहार निवासी शिवा भारती ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह डीआरएम कार्यालय हजरतगंज जा रहे थे। करीब 6:50 बजे विधानसभा मार्ग पर बाइक सवार एक व्यक्ति ने उन्हें हाथ देकर रोका। शिवा ने बाइक रोकी तो कहा कि उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है। एक इमरजेंसी कॉल करनी है। अपना मोबाइल दे दीजिए। पीड़ित ने अंजान होने के नाते मोबाइल देने से मना किया।
इसपर अंजान ने खुद को दरोगा बताते हुए उन्हें धमकाया। बोला कि अभी अंदर कर दूंगा, तब मोबाइल दे दोगे। यह सुनकर शिवा डर गए और जेब से मोबाइल निकालकर दे दिया। इसके बाद कथित दरोगा उन्हें बातों में घुमाने लगा और फिर मोबाइल लेकर फर्राटा भरते हुए भाग निकला। शिवा ने शोर मचाया लेकिन सड़क पर ट्रैफिक कम होने के चलते आरोपी भागने में सफल हो गया। पांच दिन बाद पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में सूचना दी। बताया कि बदमाश केटीएम बाइक से था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें : सनातन विरोधियों को मुर्गा बनाओ : 'सनातन इन्फ्लुएंसर सम्मान' में बोले रेसलर खली
