वसंत पंचमी स्नान आज...  रामनगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अलर्ट पर NDRF-SDRF

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। वसंत पंचमी स्नान को रामनगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन अयोध्या को घाट, नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन व यातायात व 15 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व व्यवस्था में तैनात अधिकारियों ने गुरुवार शाम छह बजे सेमोर्चा संभाल लिया है। तैयारी इस तरह है कि भीड़ बढ़ने पर रामपथ को एकल मार्ग रखा जाए। 

स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जल पुलिस, एसडीआरएफ व पीएसी बाढ़ राहत दल को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से धर्मपथ, रामपथ समेत सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बल के साथ एटीएस के जवानों की तैनाती की गई है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि भीड़ मैनेजमेंट के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राम की पैड़ी स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में बने मेला कंट्रोल रूम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें :
रामनगर में बसंत महोत्सव का भव्य आगाज, उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होने का अवसर

 

संबंधित समाचार