रजनीकांत का ऐलान- नहीं बनाएंगे राजनीतिक पार्टी, स्वास्थ्य कारणों से लिया फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए कहा कि वह अब राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं करेंगे। रजनीकांत को रक्तचाप संबंधी परेशानी का इलाज कराने के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। अभिनेता ने नियत समय में ‘‘मानसिक और आर्थिक’’ समस्याओं के कारण …

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए कहा कि वह अब राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं करेंगे। रजनीकांत को रक्तचाप संबंधी परेशानी का इलाज कराने के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

अभिनेता ने नियत समय में ‘‘मानसिक और आर्थिक’’ समस्याओं के कारण उनके संभावित राजनीतिक सफर में उनका साथ देने वालों को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

अभिनेता (70) ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए काफी खेद हो रहा है कि मैं राजनीतिक पार्टी बनाकर राजनीति में आने में असमर्थ हूं। मुझे ही पता है कि यह घोषणा करने में कितना दर्द हो रहा है।’’

रजनीकांत ने कुछ महीने पहले ही जनवरी 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करने और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वह हालांकि चुनावी राजनीति में आए बिना, जैसे संभव होगा वैसे लोगों की सेवा करेंगे।

संबंधित समाचार