मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखे शाहिद कपूर, तस्वीर वायरल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने जिम से विशेष मिरर सेल्फी शेयर की। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वह ब्लैक कलर की टीशर्ट और लोवर पहने हुए है। जिसमें अभिनेता बाइसेप्स को दिखा रहे हैं। शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, गुड मॉर्निंग। View this post on …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने जिम से विशेष मिरर सेल्फी शेयर की। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वह ब्लैक कलर की टीशर्ट और लोवर पहने हुए है। जिसमें अभिनेता बाइसेप्स को दिखा रहे हैं। शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, गुड मॉर्निंग।
आगामी फिल्म जर्सी के लिए शाहिद कपूर अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। अभिनेता को अगली बार फिल्म जर्सी में देखा जाएगा। जर्सी इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस वर्जन को भी गौतम तिन्नानुरी ही निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होने को तैयार है। इससे पहले शाहिद कपूर सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ में दिखाई दिए थे।
इसके साथ ही शाहिद जल्द ही राज और डीके के किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा होने वाले हैं। शाहिद ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए इस प्रोजेक्ट में उनकी होने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है। राशि इससे पहले बॉलीवुड फिल्म मद्रास कैफे में भी नज़र आ चुकी हैं। बात करें इस सेल्फी की तो इसमें शाहिद, राशि के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। सेल्फी के साथ शाहिद ने एक नोट भी लिखा है जिसका राशि ने बेहद फनी अंदाज़ में जवाब दिया है।
शाहिद कपूर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वह अधिकतर पत्नी मीरा राजपूत के साथ या फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
