अल्मोड़ा: सीएम ने एडम्स इंटर कॉलेज को दी 2 करोड़ की सौगात 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के एलआर साह मोटर मार्ग पर स्थित एडम्स इंटर कॉलेज को मुख्यमंत्री ने दो करोड़ रुपये की सौगात दी है। इस धनराशि से विद्यालय का रखरखाव और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने बीते दिनों मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा था कि अल्मोड़ा …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के एलआर साह मोटर मार्ग पर स्थित एडम्स इंटर कॉलेज को मुख्यमंत्री ने दो करोड़ रुपये की सौगात दी है। इस धनराशि से विद्यालय का रखरखाव और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने बीते दिनों मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा था कि अल्मोड़ा में अल्पसंख्यक संस्था द्वारा इस विद्यालय का संचालन किया जाता है।
विद्यालय कक्षा एक से बारह तक संचालित है। जिसमें प्राथमिक स्तर में 80 और कक्षा छह से बारह तक 480 बालिकाएं अध्ययन कर रही हैं। जिसके लिए विद्यालय में 28 अध्यापिकाएं नियुक्त की गई हैं। पिलख्वाल ने अपने पत्र में कहा था कि विद्यालय में शौचालय के अलावा भवनों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण की भी आवश्यकता है। जिसके लिए करीब दो करोड़ रुपये के बजट की आवश्यकता है। पिलख्वाल ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस पत्र का संज्ञान लेते हुए विद्यालय के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही विद्यालय में मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

संबंधित समाचार