शाहजहांपुर: बच्चे के लिए कर दी हर हद पार, तंत्र-मंत्र के चक्कर में गर्म चिमटे से दागा, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। बच्चा न होने पर एक महिला की तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाई गई। इस दौरान भूत-प्रेत का साया बताकर गर्म चिमटे से दागा और पिटाई की गई। ऐसा कई दिनों से हो रहा था जिसे महिला बर्दाश्त न कर सकी और उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने दामाद और उसके परिवार वालों …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। बच्चा न होने पर एक महिला की तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाई गई। इस दौरान भूत-प्रेत का साया बताकर गर्म चिमटे से दागा और पिटाई की गई। ऐसा कई दिनों से हो रहा था जिसे महिला बर्दाश्त न कर सकी और उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने दामाद और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

पीलीभीत के बिलसंडा थानाक्षेत्र के गांव मार निवासी राजाराम ने अपनी बेटी शारदा का विवाह पुवायां थानाक्षेत्र के गांव कहिमरा निवासी सर्वेश कश्यप के साथ करीब 13 वर्ष पहले किया था। शारदा के संतान नहीं हुई तो ससुराल वाले उसे मानसिक व शारीरिक यातनाएं देने लगे। परिवार वाले शारदा पर किसी भूत प्रेत का साया मानते थे।

सर्वेश कुछ दिन पहले शारदा को हरदोई जिले के गोपामऊ की एक मजार पर तांत्रिक के पास लेकर गया था। बाद में तांत्रिक के बताये अनुसार शारदा का देवर दुर्गेश घर पर झाड़ फूंक करने लगा। पिछले तीन दिन से दुर्गेश शारदा पर तंत्र मंत्र कर रहा था जिसमें मारपीट के साथ ही गर्म चिमटे से शारदा को दागा गया। यातनाओं को वह सह न सकी और मौत हो गई।

ग्रामीणों ने भी बताया कि तीन दिन से शारदा के चीखने की आवाज आ रही थी। रविवार को शारदा की मौत हो गई। उसके शरीर पर कई जगह दागने व चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर ससुर बटेश्वर, पति सर्वेश, देवर दुर्गेश, मुनीश व तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी सर्वेश व बटेश्वर को हिरासत में ले लिया है।

सीओ पुवायां नवनीत नायक ने कहा कि तंत्र मंत्र के चक्कर में महिला की हत्या की गई है। पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। तांत्रिक व फरार परिजनों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।

संबंधित समाचार