हल्द्वानी: कवयित्री ने पति और सौतन पर दर्ज कराया मारपीट का केस

हल्द्वानी: कवयित्री ने पति और सौतन पर दर्ज कराया मारपीट का केस

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी की कवयित्री ने मेरठ निवासी पति और सौतन पर गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और मारपीट का केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही वॉट्स एप पर अश्लील फोटो शेयर करने और फेसबुक पर अभद्र कमेंट का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने इस केस में दर्ज करने के साथ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी की कवयित्री ने मेरठ निवासी पति और सौतन पर गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और मारपीट का केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही वॉट्स एप पर अश्लील फोटो शेयर करने और फेसबुक पर अभद्र कमेंट का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने इस केस में दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार यूपी के मेरठ, सरधना निवासी धनपत सिंह और उन्होंने 17 अप्रैल 2008 को रुद्रपुर पांच मंदिर में विवाह किया था। विवाह से उनके दो बच्चे हैं। विवाह के कुछ समय बाद पता चला कि धनपत सिंह पहले से शादीशुदा था। विवाह से पहले उनसे यह बात छुपाई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि पति रोज शराब पीकर मारपीट करता और भरणपोषण भी नहीं देता था। एक दिन पति और सौतन कृष्णा सिंह  गैरमौजदूगी में घर आए और बच्चों को ले गए। बच्चों को हरिद्वार में बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि बच्चों के साथ पति और सौतन के संबंधी अश्लील हरकतें करते थे। पीड़िता का आरोप है कि पति और सौतन ने उन्हें बदनाम करने की नीयत से जान-पहचान वालों को अश्लील फुटेज वायरल करने के साथ ही मैसेंजर पर आपत्तिजनक कमेंट्स भी किए। आखिरकार आजिज आकर पीड़िता को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराना पड़ा।

कोतवाली में नहीं हुई कार्रवाई तो लगानी पड़ी आईजी से गुहार
हल्द्वानी। पीड़ित कवयित्री पति और सौतन के खिलाफ पिछले साल से केस दर्ज कराने की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले वह कोतवाल से लेकर एसएसपी कार्यालय तक तीन बार रजिस्टर्ड शिकायत दे चुकी थी, लेकिन पुलिस उन्हें टहलाती रही। केस दर्ज नहीं किया। आखिरकार पीड़िता ने न्याय के लिए कुमाऊं आईजी से मिलकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। इसके बाद कोतवाली में केस दर्ज हुआ।