बरेली: गांधी उद्यान के पास खुदाई पूरी, दलदल में फंस रहे वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। गांधी उद्यान के सामने सीवर लाइन की खुदाई का कार्य पूरा होने से कुछ हद तक समस्या का समाधान हो गया है लेकिन सड़क बराबर न होने से वाहन फंस रहे हैं। दलदल से ही वाहनों को गुजारा जा रहा है। शनिवार को एक टेंपो दलदल में फंस गया। इसकी वजह से …

अमृत विचार, बरेली। गांधी उद्यान के सामने सीवर लाइन की खुदाई का कार्य पूरा होने से कुछ हद तक समस्या का समाधान हो गया है लेकिन सड़क बराबर न होने से वाहन फंस रहे हैं। दलदल से ही वाहनों को गुजारा जा रहा है। शनिवार को एक टेंपो दलदल में फंस गया। इसकी वजह से पीछे से आ रहे वाहनों की रफ्तार थम गई। ट्रैफिक पुलिस ने सेतु निगम के अधिकारियों से रोलर से सड़क बराबर करने के लिए कहा है। सड़क बराबर होने के बाद समस्या खत्म हो जाएगी।

गांधी उद्यान के सामने सीवर लाइन खुदाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके बाद चौकी चौराहा की तरफ वाहनों को गुजारा जाने लगा पर खुदाई की वजह से यहां दलदल बन गया है जिसमें वाहन फंस रहे हैं। इसके बाद छोटे से पार्क के चक्कर लगाकर सड़क की दूसरी तरफ आना पड़ रहा है।

दूसरी तरफ आने के लिए भी ऊबड़-खाबड़ सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। उसके बाद वनवे पर जाने की वजह से जाम की स्थिति उतपन्न हो रही है जब तक इस सड़क को पत्थर डालकर बराबर नहीं किया जाता है, तब तक दिक्कत बनी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस सड़क से जाम से निजात मिल जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ चौपुला चौराहा पर भी फ्लाईओवर बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। एक तरफ से पटेल चौक तरफ का रास्ता फ्लाईओवर में जुड़ गया है। किला की तरफ पहले से ही फ्लाईओवर बन चुका है। पटेल चौक और पुलिस लाइंस की तरफ कुछ काम बाकी रह गया है। फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद यहां भी आसानी से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। वहीं मार्च तक इसाईयों की पुलिया की तरफ का रास्ता खुलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

बरेली कॉलेज के सामने समस्या विकराल
बरेली कॉलेज के सामने पुराना रोडवेज और पटेल चौक तरफ जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। नाला निर्माण की वजह से करीब 15 दिनों से समस्या हो रही है। धीरे-धीरे समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। खुदाई के साथ-साथ दोनों तरफ से वाहन गुजारे जा रहे हैं, जबकि किनारे पर बड़े गड्ढे में वाहनों के गिरने का डर बना रहता है। निर्माण की वजह से रास्ते को डायवर्ट भी नहीं किया गया है।

इसके अलावा श्यामगंज से बरेली कॉलेज तक सड़क पड़ने से वाहन आसानी से गुजर रहे हैं लेकिन बरेली कॉलेज के आगे रफ्तार धीमी हो जा रही है, क्योंकि सीवर लाइन और नाला निर्माण की वजह से रास्ता संकरा हो गया है। यही नहीं आगे चलकर सड़क किनारे ही वाहन खड़े हो रहे हैं। इस कारण दिक्कत हो रही है। दूसरी तरफ की सड़क खुदी पड़ी है, जिसे अब बराबर किया जा रहा है। इसी तरह से पटेल चौक पर भी सीवर लाइन की खुदाई की वजह से दिक्कत हो रही है। इसकी वजह से जाम लग रहा है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज