हरदोई: आरटीओ ऑफिस में नहीं बंद हो रहा दलालों का दखल, सुविधा शुल्क को लेकर मारपीट
हरदोई। पैसे के लेनदेन को लेकर आरटीओ ऑफिस में आरआई और दलाल का विवाद हो गया। बातचीत बढ़ने पर दलाल ने आरआई की पिटाई कर दी। लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर आरटीओ ऑफिस में एक दलाल आरआई के पास किसी काम से गया। वहां पैसे …
हरदोई। पैसे के लेनदेन को लेकर आरटीओ ऑफिस में आरआई और दलाल का विवाद हो गया। बातचीत बढ़ने पर दलाल ने आरआई की पिटाई कर दी। लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर आरटीओ ऑफिस में एक दलाल आरआई के पास किसी काम से गया। वहां पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। बातचीत बढ़ने पर उक्त दलाल ने आरआई को पीटना शुरू कर दिया। अधिकारी की पिटाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
घटना के संबंध में जब आरआई से जानकारी चाही गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। एआरटीओ प्रशासन दीपक शाह से जब बातचीत की गई तो उन्होंने घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। फिलहाल आरटीओ ऑफिस में हुई मारपीट चर्चा का विषय बनी हुई है।
गौरतलब हो कि कुछ माह पूर्व उप जिलाधिकारी सदर ने छापा मारकर कई दलालों को हिरासत में लिया था। इन दलालों के कार्यालयों में विभागीय मोहरे व कागजात भी मिले थे लेकिन उप जिला अधिकारी का स्थानांतरण हो जाने के बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में दफन हो गया। इसके बाद यह मारपीट की घटना होने पर पुनः एक बार आरटीओ ऑफिस चर्चा में आ गया है।
उधर शहर कोतवाल ने बताया कि मारपीट करने वाले 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
