हैदरगढ़: 14 नए कोरोना संक्रमित मिलने पर वार्डों की सीमाएं की गई सील, कस्बा कराया गया सैनिटाइज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हैदरगढ़, बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत हैदरगढ़ के विभिन्न वार्ड व बैंक कर्मियों सहित 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो वार्डों की सीमाएं सील करके सैनिटाइजेशन कराते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवींद्र मोहन ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए …

हैदरगढ़, बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत हैदरगढ़ के विभिन्न वार्ड व बैंक कर्मियों सहित 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो वार्डों की सीमाएं सील करके सैनिटाइजेशन कराते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवींद्र मोहन ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी लोग सावधानी बरतें। मॉक्स का प्रयोग करें। 45 साल की उम्र के लोग स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर टीकाकरण जरूर कराएं।

ईओ रवींद्र मोहन ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी फिर फैल रही है। इससे बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन्स के अनुसार सभी को कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि नगर के ठाकुरद्वारा वार्ड में 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा सब्जी मंडी वार्ड में दो व्यक्ति ठठराही वार्ड में एक पूरे मितई वार्ड में इसके अलावा एक बैंककर्मी यूनियन बैंक में एक बैंककर्मी केनरा बैंक में तीन कर्मचारी ग्रामीण बैंक में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसको लेकर शासन के निर्देशानुसार सब्जी मंडी ठठराही ठाकुरद्वारा वार्ड की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वार्डों में कर्मचारी सैनिटाइजेशन कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज