बरेली: लिंक न खुलने से परीक्षा फार्म नहीं भर सके छात्र
बरेली, अमृत विचार। मुख्य परीक्षा का फार्म भरने से वंचित रह गए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने तीन दिन का मौका दिया है, लेकिन पहले दिन बुधवार को छात्रों को फार्म भरने में काफी दिक्कतें हुईं। सबसे पहले तो दोपहर तक लिंक ही नहीं खुला, लेकिन बाद में सिर्फ स्नातक और स्नातकोत्तर के संस्थागत छात्रों …
बरेली, अमृत विचार। मुख्य परीक्षा का फार्म भरने से वंचित रह गए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने तीन दिन का मौका दिया है, लेकिन पहले दिन बुधवार को छात्रों को फार्म भरने में काफी दिक्कतें हुईं। सबसे पहले तो दोपहर तक लिंक ही नहीं खुला, लेकिन बाद में सिर्फ स्नातक और स्नातकोत्तर के संस्थागत छात्रों के ही फार्म का लिंक खुला। ऐसे में व्यक्तिगत छात्र सबसे ज्यादा परेशान हुए।
व्यक्तिगत छात्र ही फार्म भरने से अधिक संख्या में रह गए थे। इन्हें एक बार ही मौका मिला था। परीक्षा फार्म का लिंक न खुलने की वजह वेबसाइट का संचालन करने वाले कर्मचारी के कोरोना संक्रमित हो जाना बताया गया है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं के फार्म 31 मार्च तक ऑनलाइन भरे गए थे। परीक्षा फार्म भरने से सैकड़ों छात्र रह गए थे।
इसी वजह से परीक्षा नियंत्रक ने मंगलवार को नोटिस जारी किया था। इसके तहत 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र ऑनलाइन परीक्षा फार्म व शुल्क भर सकेंगे। फार्म भरने से रह गए छात्र बुधवार सुबह से ही फार्म भरने में लग गए लेकिन लिंक न खुलने से परेशान हुए।
