कोरोना ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में डाला डेरा, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। नए मामले आने के साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(एएमयू) में कोरोना वायरस से हो रही एक के बाद एक मौतों से हर कोई सदमे में है। शुक्रवार को कोरोना …

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। नए मामले आने के साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(एएमयू) में कोरोना वायरस से हो रही एक के बाद एक मौतों से हर कोई सदमे में है। शुक्रवार को कोरोना से दो फैकल्टी मेम्बर्स की डेथ हो गई।

जानकारी के मुताबिक 20 दिनों के अंदर 16 वर्किंग और 10 रिटायर्ड फैकल्टी मेंबर्स ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। यही नहीं वीसी तारिक मंसूर के बड़े भाई की भी कोरोना वायरस के चलते डेथ हो गई। इस वक्त यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के कोविड वार्ड में फैकल्टी मेंबर्स सहित 16 लोगों का उपचार चल रहा है।

उनमें से कुछ की हालत ज्यादा खराब है। एएमयू के पीआरओ शैफई किदवई के मुताबिक चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शादाब अहमद खान (58) और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रफेसर रफीकुल जमान खान (55) की शुक्रवार को कोरोना की वजह से मौत हो गई।

उप-कुलपति के भाई की भी डेथ

इससे पहले उप-कुलपति मंसूर ने के भाई उमर फारूक (75) की भी कोरोना की वजह से डेथ हो गई। वह यूनिवर्सिटी कोर्ट के पूर्व सदस्य और मोहम्मदन एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस के मेम्बर्स थे। मंसूर ने कहा कि वह सभी से टीकाकरण और सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हैं।

संबंधित समाचार