खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज के साथ ही मचा रहा धमाल, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव का गाना ‘सजनवा ओपर देखेला फिलीम’ रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है। खेसारीलाल यादव का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है, तभी उनका नया गाना ‘सजनवा ओपर देखेला फिलीम’ रिलीज के साथ वायरल भी हो रहा है। खेसारीलाल यादव के इस गाने को …

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव का गाना ‘सजनवा ओपर देखेला फिलीम’ रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है। खेसारीलाल यादव का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है, तभी उनका नया गाना ‘सजनवा ओपर देखेला फिलीम’ रिलीज के साथ वायरल भी हो रहा है।

खेसारीलाल यादव के इस गाने को रिलीज के साथ महज कुछ घंटों में पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। खेसारीलाल यादव का यह गाना टीम फिल्म्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ है। खेसारीलाल यादव ने ‘सजनवा ओपर देखेला फिलिम’ को अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है, जबकि उनके साथ इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नीलम नज़र आ रही हैं।

खेसारीलाल यादव और नीलम की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आ रही है। वहीं, गाने को लेकर खेसारीलाल यादव बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, “यह गाना मेरे दिल के करीब है। इस गाने को एक बार जरूर देखिए। बहुत मजा आएगा। आपके प्यार और आशीर्वाद से ही हम आपके लिए अच्छे व मनोरंजन वाले गाने लगातार लेकर आने को प्रेरित होते हैं। इसलिए यह गाना आप भी देखिए और अपने दोस्तों को भी सजेस्ट कीजिये। ”

संबंधित समाचार