बरेली: इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल कॉलेज साइसेंस ने जीता विश्व ओरल हेल्थ कांटेस्ट
बरेली, अमृत विचार। इंडियन सोसाइटी ऑफ पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री द्वारा आयोजित विश्व ओरल हेल्थ कांटेस्ट में इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज बरेली (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) ने पूरे भारत के सभी प्राइवेट व सरकारी डेंटल कॉलेज को हराकर प्रतियोगिता जीती है। 18 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता को आईडीएस कॉलेज के बाल दंत रोड …
बरेली, अमृत विचार। इंडियन सोसाइटी ऑफ पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री द्वारा आयोजित विश्व ओरल हेल्थ कांटेस्ट में इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज बरेली (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) ने पूरे भारत के सभी प्राइवेट व सरकारी डेंटल कॉलेज को हराकर प्रतियोगिता जीती है। 18 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता को आईडीएस कॉलेज के बाल दंत रोड विभाग ने जीता है।
प्रधानाचार्य डा. सत्यजीत नायक के दिशा-निर्देशन में कई प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गईं। जिसके अंतर्गत बरेली के अलावा उत्तर प्रदेश के साथ अलग-अलग राज्यों के बच्चों व अभिभावकों को मुंहसे संबंधी जानकारी दी गईं। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गईं।
इसके तहत अखबार में पांच दिन तक बच्चों के दूध के दांत का महत्व, मुंह की सफाई, कीड़ा लग जाना, दांतों में चोट लगना, दांतों के प्रति फैले मिथक व गलत धारणायें आदि विषय पर लेख प्रकाशित किए गए। स्कूल व सामान्यजनों तक लगभग 4000 पम्पलेट बांटे गये। पोस्टर प्रतियोगिता के तहत इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर ई पोस्टर के द्वारा जानकारी दी गई। इसके साथ ही पेट्रोलपंप स्क्रीन पर मुंह से संबंधित कई जानकारियां स्लाइड शो द्वारा दिखाई गईं।
लोकल टीवी चैनल व रेडियो सिटी, रेडियो स्टेशन की मदद से बाल दंतरोग विशेषज्ञों ने सामान्यजन को दांतों व मुंह के प्रति जागरूक किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के कई राज्यों के स्कूल व अन्य संस्थानों में लेक्चर दिये गये। बरेली के कई स्कूलों में जाकर नाट्य और स्किट आयोजित किए गए। जगह-जगह फ्लैक्स लगाने के साथ पांच दिनों तक मुफ्त ओरल हेल्थ शिविर भी आयोजित किया गया। बरेली में सेटेलाइट रीजन के कई क्लीनिक पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान से लोगों को उनके मुंह व दांतों की समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया। बाल दंत रोग विभाग आईडीएस बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बरेली की इस मुहिम व उनकी सफलता का पूर्ण श्रेय प्रधानाचार्य डा. सत्यजीत नायक और उनकी टीम को जाता है।
बाल दंत रोग विभाग आईडीएस बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बरेली के हैड व प्रधानाचार्य डा. सत्यजीत नायक ने इस सफलता के लिये बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डा. अशोक अग्रवाल, वाइस चांसलर डा. लता अग्रवाल, वाइस चांसलर डा. किरन अग्रवाल, आईडीएस के प्रशासनिक अधिकारी सीएस काण्डपाल को धन्यवाद देते हुये कहा कि उनकी प्रेरणा, प्रोत्साहन व सहयोग के कारण ही विजय प्राप्त हुई है।
