मुंह के संक्रमण से है खुद को बचाना तो फिटकरी और सेंधा नमक को कुछ इस तरह आजमाना
बरेली, अमृत विचार। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय की टीम द्वारा शनिवार को गांव पहाड़गंज, मुड़िया और अहमदनगर गांवों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डा. अतुल कुमार ने शिविर में लोगों को बताया कि मुख में संक्रमण को रोकने के लिए फिटकरी, हल्दी और सेंधा नमक का मंजन काफी कारगर है। उन्होंने बताया …
बरेली, अमृत विचार। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय की टीम द्वारा शनिवार को गांव पहाड़गंज, मुड़िया और अहमदनगर गांवों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डा. अतुल कुमार ने शिविर में लोगों को बताया कि मुख में संक्रमण को रोकने के लिए फिटकरी, हल्दी और सेंधा नमक का मंजन काफी कारगर है।
उन्होंने बताया कि फिटकरी की भस्म पांच ग्राम, हल्दी पिसी हुई 10 ग्राम और सेंधा नमक 20 ग्राम लेकर सभी को मिलाकर लें और उसे थोड़े गर्म सरसों के तेल से मिलाकर मसूड़ों पर दो से पांच मिनट तक मालिश करें और 10 मिनट बाद गर्म पानी से कुल्ला कर लें इस तरह दिन में दो बार ऐसा करने पर मुंह साफ हो जाता है।

उन्होंने बताया कि नाक में संक्रमण को रोकने के लिए गर्म पानी में हल्दी का चूर्ण मिलाकर भाप लें तथा गुनगुना सरसों का तेल आदि डालें। उन्होंने लोगों से कहा कि आयुष कवच के जरिए भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में गांव के 115 परिवार को निशुल्क आयुष किट का वितरण किया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार, फार्मासिस्ट श्याम नारायण चौधरी तथा वार्ड ब्वॉय गुड्डू मौजूद रहे।
