रुद्रपुर: पांच साल की मासूम को अंग्रेजी न समझ पाने की मिली ऐसी सजा… पिता ने पीठ पर पेन से गोद डाले सैकड़ों निशान
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में एक पांच साल की बच्ची के साथ उसके ही सौतेले पिता द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य की चर्चा जोरों पर है। सोशल मीडिया पर बच्ची के साथ किए गए कृत्य की फोटो वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कदम आगे बढ़ाया और आरोपित पिता को पुलिस के सुपुर्द किया। …
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में एक पांच साल की बच्ची के साथ उसके ही सौतेले पिता द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य की चर्चा जोरों पर है। सोशल मीडिया पर बच्ची के साथ किए गए कृत्य की फोटो वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कदम आगे बढ़ाया और आरोपित पिता को पुलिस के सुपुर्द किया। अब उसके गुनाह की सजा दिलाने के लिए चारों तरफ आवाजें उठने लगी हैं।
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि एक पांच साल की बच्ची जिसे उसका सौतेला पिता सिर्फ इसलिए यातनाएं देता था कि उसे अंग्रेजी समझने में दिक्कत होती थी। बच्ची की गलती पर उसका यह हैवान पिता उसकी पीठ पर पेन की नोंक घोंप देता था। बच्ची की पीठ पर यह निशान किसी ब्रेल लिपि से कम नजर नहीं आ रहे हैं। मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हर कोई पिता के इस जघन्य करतूत पर उसे कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहा है।
यह मामला रुद्रपुर की मलिक कॉलोनी का है। मासूम बच्ची की पीठ पर उकेरे ये घाव के निशान की फोटो जब वायरल हुई तो कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपित पिता को धरदबोचा और उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि एक महिला का तीन-चार साल पहले उसके पति से तलाक हो गया था। इसके बाद वह अपने दो बेटियों के साथ रहने लगी। बाद में उसने दूसरे युवक से शादी कर ली। शादी के बाद पूरा परिवार साथ रहने लगा। कुछ समय तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में उसका पति उसकी छोटी बेटी को यह कहकर प्रताड़ित करने लगा कि उसे अंग्रेजी नहीं आती।
महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बुरी तरह पीटता था। जिस पर वह पिता के मकान में आकर रहने लगी। बाद में उसके पति ने उससे माफी मांगी और साथ आकर रहने का आग्रह किया। उसने पति को माफ कर दिया और रुद्रपुर आ गई, मगर उसे पता नहीं था कि पति के इरादे कितने खतरनाक हैं। पत्नी के वापस आने पर उसके पति ने घर छोड़कर मायके जाने के लिए पीटा। इसके बाद पत्नी को सबक सिखाने के उद्देश्य से उसकी छह वर्षीय बेटी पर अपनी दरिंदगी दिखाई।
इसके बाद महिला मौका देख कर अपने मायके चली गई और उसने बेटी का फोटो फेसबुक पर डाल दिया। जिसके वायरल होने पर कुछ समाजसेवियों ने उसका संज्ञान लिया और पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है। वहीं मां को भी बुला लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।