बरेली: काम की तलाश में आए युवक की सड़क हादसे में मौत
बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन के बाद शहर में काम ढूंढने आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। काम तलाशने के बाद वह शाम को घर लौटते समय सड़क किनारे खड़ा था कि तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। भुता निवासी अभिषेक शर्मा(20) पुत्र कालीचरन शर्मा मेहनत-मजदूरी का काम करते था। लॉकडाउन …
बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन के बाद शहर में काम ढूंढने आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। काम तलाशने के बाद वह शाम को घर लौटते समय सड़क किनारे खड़ा था कि तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
भुता निवासी अभिषेक शर्मा(20) पुत्र कालीचरन शर्मा मेहनत-मजदूरी का काम करते था। लॉकडाउन में बंदी की वजह से उसका रोजगार छिन गया। संक्रमण कम होने के बाद काम-धंधा शुरू करने के लिए वह काम की तलाश में बरेली आया था। शाम के समय वह बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र के पुरनापुर में सड़क किनारे खड़ा सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे।
इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। अचानक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रास्ते में आ रहे युवक के गांव के कुछ लोगों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक युवक का इलाज शुरू हो चुका था। अभिषेक के बहनोई शिवहरि ने बताया कि रविवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
