मुरादाबाद: शॉर्ट सर्किट से कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
मुरादाबाद,अमृत विचार। शॉट सर्किट से अचानक कपड़े की दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह लपटों पर काबू पाया। लेकिन, तब तक लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया था। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की हिमगिरी कॉलोनी निवासी आशीष रस्तोगी घर से थोड़ी ही दूर रेडीमेड कपड़ों की …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शॉट सर्किट से अचानक कपड़े की दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह लपटों पर काबू पाया। लेकिन, तब तक लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया था।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की हिमगिरी कॉलोनी निवासी आशीष रस्तोगी घर से थोड़ी ही दूर रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं। उन्होंने शुक्रवार की रात दुकान बंद कर दी थी। शनिवार व रविवार साप्ताहिक बंदी के कारण प्रतिष्ठान बंद रहा। सोमवार की सुबह चार बजे मकान मालिक फरमान व आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो हड़कंप मच गया।
सूचना पर दुकान स्वामी आशीष भी वहां पहुंच गए। इसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई। दुकान स्वामी आशीष के पिता वीरेंद्र कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया। लेकिन, एक घंटे तक किसी ने फोन ही नहीं उठाया। उनका कहना था कि अगर समय रहते फोन उठ जाता तो शायद इतना नुकसान नहीं होता।
बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसके कर्मी आग बुझाने में जुट गए। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन, तब तक दुकान में रखे कपड़े व फर्नीचर राख हो चुके थे। दुकान स्वामी ने बताया कि एक साल से वह कोरोना की मार झेल रहे थे। अब आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया।
