अयोध्या में बड़ा हादसा: कंटेनर से टकराई पिकप, चालक समेत 14 श्रद्धालु घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अरकुना चौराहा पर पहले से खडी कंटेनर एन एल 01-9422 से लखनऊ की ओर से लगभग 14 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आ रही पिकप संख्या यूपी 33 एटी 3002 टकरा गयी। चीख पुकार सुन दौड़े बाजार और स्थानीय ग्राम वासियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस …

अयोध्या। अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अरकुना चौराहा पर पहले से खडी कंटेनर एन एल 01-9422 से लखनऊ की ओर से लगभग 14 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आ रही पिकप संख्या यूपी 33 एटी 3002 टकरा गयी। चीख पुकार सुन दौड़े बाजार और स्थानीय ग्राम वासियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुचे एस आई अश्वनी कुमार सिंह कांस्टेबल मेराजुल हसन, बृजेश कुमार ने 108 एवं टोल प्लाजा की एम्बुलेंस और एक निजी वाहन चालक की मदद से घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय भेजवाया। 16वर्षीय जूली उषा देवी चालक की हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

इस सम्बंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष शमशाद अली ने बताया कि पिकप सवार कांटा करौंदी थाना निगोहा लखनऊ से श्रद्धालु जूली रावत,माधूरी रावत उर्मिला आदर्श चौरसिया अनुराग लक्ष्मी सरोज कुमारी राम दुलारी उषा जायसवाल राजरानी रीटा देवी संगम देवी संगम देवी आशा देवी महिमा अयोध्या स्नान करने जा रहे थे़।चालक विश्राम से पिकअप अनियंत्रित हो पहले से खराब खडी कंटेनर से जा टकराई। सभी घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। चार की हालत गम्भीर होने के कारण मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया है।

संबंधित समाचार