मुरादाबाद: 14 लिपिकों के कार्यमुक्त होने से स्वास्थ्य विभाग का कामकाज बेपटरी, सीएमओ ने लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। शासन की सख्ती के बाद भी स्थानांतरण आदेश का पालन न करने वाले 14 लिपिकों को सोमवार को कार्यमुक्त कर दिया गया। इसमें सीएमओ कार्यालय और उनके अधीन चिकित्सालयों के 10 और जिला अस्पताल के चार लिपिक शामिल हैं। उनके कार्यमुक्त होने से सीएमओ कार्यालय और अस्पताल में कामकाज बेपटरी हो गया है, …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शासन की सख्ती के बाद भी स्थानांतरण आदेश का पालन न करने वाले 14 लिपिकों को सोमवार को कार्यमुक्त कर दिया गया। इसमें सीएमओ कार्यालय और उनके अधीन चिकित्सालयों के 10 और जिला अस्पताल के चार लिपिक शामिल हैं। उनके कार्यमुक्त होने से सीएमओ कार्यालय और अस्पताल में कामकाज बेपटरी हो गया है, क्योंकि गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आने वाले 30 लिपिकों में से केवल दो ने ही अब तक तैनाती ली है।

सरकार की सख्ती के बाद भी जिले के लिपिक संवर्ग के कर्मचारी आदेश के पालन में आनाकानी करते रहे। हर दिन स्थानांतरण आदेश निरस्त कराने की जुगत में भिड़े रहे। 20 दिनों तक आदेश की नाफरमानी करने वाले लिपिक चिकित्साधिकारियों के गले की फांस न बन जाएं, इसलिए सोमवार को 14 लिपिकों को एकतरफा कार्य मुक्त कर दिया गया।

इसके बाद सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अलावा जिला अस्पताल व अन्य जगहों पर कामकाज लगभग ठप की स्थिति में आ गया। पटल से जुड़ा काम लेकर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही चिकित्साधिकारियों को भी रुटीन के कार्य निपटाने में समस्या झेलनी पड़ी। सीएमओ स्वयं कार्यालय में चक्कर काट कर लिपिकों के जाने की स्थिति भांपते रहे।

उधर कई लिपिक आदेश के बाद भी वहां घूमते नजर आए तो उन्होने नई तैनाती स्थल पर तुरंत जाने का फरमान सुनाया। इस दौरान सीएमओ विभिन्न कक्षों में जाकर कामकाज की स्थिति पर नजर बनाए रहे। लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों के स्थानांतरण से विभाग में जुलाई का वेतन आहरण करने में भी संकट उत्पन्न हो गया है। वेतन बिल बनाने वाले लिपिक भी दूसरे लिपिकों के न होने से काम प्रभावित होने का रोना अधिकारियों के सामने रोते रहे।

इन्होंने ली तैनाती
हालांकि आदेश का पालन करते हुए शीलू गुप्ता ने बरेली में ज्वाइन कर लिया है। बाबूराम शर्मा की बीमारी को देखते हुए उनके आदेश में संशोधन शासन ने कर उन्हें जिले के महिला अस्पताल में तैनाती दी है। बुलंदशहर से स्थानांतरित होकर आए रमेश कुमार ने भी ज्वाइनिंग ले ली है, जबकि पिछले सप्ताह बागपत से आए वरिष्ठ सहायक नितिन कुमार शर्मा भी पदभार संभाल लिया है।

दो चिकित्सकों ने किया ज्वाइन
दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए दो चिकित्सकों ने जिला अस्पतााल में कार्यभार संभाल लिया है। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि सर्जन डॉ. रवींद्र कुमार और एनेस्थेटिस्ट डॉ. पीके शर्मा ने ज्वाइन कर लिया है। वे चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में लिपिकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्हें नए तैनाती स्थल पर जाने का आदेश दिया गया है।

संबंधित समाचार