बरेली: कारगिल विजय युद्ध के बहादुर सिपाहियों का किया सम्मान
बरेली, अमृत विचार। मानव सेवा क्लब ने शनिवार को रोटरी भवन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल विजय के जांबाज सिपाही प्रथमेश गुप्ता और जगदीश यादव को बहादुरी के लिये प्रशस्ति पत्र, स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। गीत-संगीत में विशेष योगदान के लिए द्वितीय नरेश चंद्र अत्रि स्मृति सम्मान कपिल खेर …
बरेली, अमृत विचार। मानव सेवा क्लब ने शनिवार को रोटरी भवन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल विजय के जांबाज सिपाही प्रथमेश गुप्ता और जगदीश यादव को बहादुरी के लिये प्रशस्ति पत्र, स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। गीत-संगीत में विशेष योगदान के लिए द्वितीय नरेश चंद्र अत्रि स्मृति सम्मान कपिल खेर को दिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने सभी को सम्मानित किया।
वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना द्वारा संपादित कलम बरेली की पुस्तक का विमोचन भी पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एनएल शर्मा ने की। संचालन सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का स्वागत वेदप्रकाश सक्सेना ने किया। क्लब के बारे में जानकारी महासचिव अभय सिंह भटनागर ने दी।
मधु वर्मा ने सरस्वती वंदना की। इस मौके पर शकुन सक्सेना, चित्रा जौहरी, अजय चौहान,सीए राजेन विद्यार्थी, मुकेश सक्सेना, धनंजय शर्मा, सत्येन्द्र सक्सेना, आदि लोग मौजूद रहे।
