बरेली: ‘अटल सेतु’ पर पकड़ी रफ्तार तो हो सकते हैं हादसे का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूं तो चौपला का नया पुल ‘अटल सेतु’ लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन अगर आप वहां से गुजर रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें। अगर आपके वाहन ने वहां पर रफ्तार पकड़ी तो आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। सोमवार को चौपुला पुल का उद्घाटन कर उसे खोल …

बरेली, अमृत विचार। यूं तो चौपला का नया पुल ‘अटल सेतु’ लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन अगर आप वहां से गुजर रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें। अगर आपके वाहन ने वहां पर रफ्तार पकड़ी तो आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। सोमवार को चौपुला पुल का उद्घाटन कर उसे खोल दिया गया। पुल को जिस प्रकार से डिजाइन किया गया है, उससे वहां पर हादसे होना आम बात होगी।

चौकी चौराहे की तरफ से पुल पर चढ़ने वाले लोग यदि सीधे किला जाते हैं तो उनके लिए यह रास्ता बहुत ही अच्छा है। लेकिन अगर वह मुड़कर पटेल चौक की तरफ आना चाहते हैं तो मोड़ बहुत तीव्र है और सामने से आने वाले वाहन भी नहीं दिखते हैं। इसके साथ ही अगर पटेल चौक से कोई पुल पर चढ़ता है और किला की तरफ जाना चाहता है तो वह दोनों तरफ से आने वाले वाहनों की चपेट में आ सकता है। वहीं किला की तरफ से आने वाले लोग पटेल चौक पर आसानी से जा सकते हैं।

संबंधित समाचार