नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का बड़ा बयान, कहा- सरकार सदन नहीं चलाना चाहती
लखनऊ। विधानमंडल के मानसून सत्र में योगी सरकार ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर विपक्षी दलों के हंगामे के बीच में गुरुवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सपा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में अनुपूरक …
लखनऊ। विधानमंडल के मानसून सत्र में योगी सरकार ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर विपक्षी दलों के हंगामे के बीच में गुरुवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सपा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार को सवाल खड़े कर दिये।
सदन के अंदर और बाहर समाजवादी पार्टी के नेताओं के हंगामा करने के बीच में राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार सदन नहीं चला रही तो हम जनता का सामना कैसे करें ? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कार्यमंत्रणा में जो मद 24 अगस्त के लिए निर्धारित थे, वह आज ही ले लिए गए। इससे साफ है कि सरकार आज ही भाग जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार सदन नहीं चलाना चाहती। इससे सबसे ज्यादा समस्या तो हमें है।
बाढ़, बेरोजगारी और महंगाई जैसे जनता के मुद्दें कहां उठाएं। जनता को क्या कहेंगे कि उनकी बात हमने कहां उठाई। इसके साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर रोजगार और विकास के झूठे प्रचार के आरोप लगाए। साथ ही सपा के विधायक ने मंहगाई व बेरोजगार का विरोध जताया। एमएलसी राजपाल कश्यप ठेले पर सिलेंडर लेकर बैठे और उसी ठेले पर भुट्टे भुनते हुए विरोध दर्ज कराया गया।
