अहान की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ की रिलीज डेट में बदलाव, अब दिसंबर में होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म ‘तड़प- एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी’ तीन दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस फिल्म से अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री …

मुंबई। निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म ‘तड़प- एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी’ तीन दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस फिल्म से अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।

Tadap Movie First Look: Ahan Shetty And Tara Sutaria Share First Poster Of Tadap - रिलीज डेट के साथ सामने आया अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की 'तड़प' का पोस्टर - Navbharat Times

निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया अहान के साथ प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी। पहले यह फिल्म 24 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज की नयी तारीख का ऐलान करते हुए लिखा, ”तीन दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली शानदार फिल्म ‘तड़प- एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी’ का आनंद लें।”

फिल्म में दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2018 में आई तेलुगु रोमांटिक-एक्शन फिल्म ”आरएक्स 100” का रीमेक है। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है जबकि इसकी पटकथा रजत अरोड़ा ने लिखी है।

संबंधित समाचार