बिहार के औरंगाबाद जाते समय सिमनानी मियां की कार हादसे का शिकार
बरेली, अमृत विचार। नबीर-ए-अलाहजरत मन्नानी मियां के बेटे सिमनानी मियां की कार बुधवार शाम हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है हादसा बिहार के औरंगाबाद जिले के पास हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए हैं इस बात की पुष्टि नहीं …
बरेली, अमृत विचार। नबीर-ए-अलाहजरत मन्नानी मियां के बेटे सिमनानी मियां की कार बुधवार शाम हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है हादसा बिहार के औरंगाबाद जिले के पास हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए हैं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अस्पताल के अंदर तीन लोग बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। हादसे में कार के ड्राइवर की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि सिमनानी मियां उर्स-ए-नूरी में शिरकत करने के बाद बिहार के औरंगाबाद एक क्रम में शिरकत करने जा रहे थे तभी बिहार के औरंगाबाद जिले के पास हाइवे पर कार हादसे का शिकार हुई। फिलहाल घायलों को वाराणसी ले जाये जाने की बात कही जा रही थी।
