ऑपरेशन प्रहार: 120 पुलिसकर्मियों ने की छापेमारी, हिरासत में 22 संदिग्ध अपराधी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में रविवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अगुवाई में ऑपरेशन प्रहार-2 चलाया गया। इस दौरान कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पुलिस के साथ गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खोडा कॉलोनी से 22 लुटेरे अपराधियों को हिरासत में लिया गया, जो कि दिल्ली-एनसीआर में लूट की वारदात को …

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में रविवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अगुवाई में ऑपरेशन प्रहार-2 चलाया गया। इस दौरान कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पुलिस के साथ गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खोडा कॉलोनी से 22 लुटेरे अपराधियों को हिरासत में लिया गया, जो कि दिल्ली-एनसीआर में लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। 20 संदिग्ध अपराधियों के घरों में करीब 120 पुलिसकर्मियों के द्वारा 3 घंटे सर्च अभियान चलाया गया। जबकि 22 लोगों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान दुर्गेश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस पर लगभग 65 मामले दर्ज हैं।

इस ऑपरेशन प्रहार में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से एसीपी-1 नोएडा अंकित शर्मा, एसीपी-2 नोएडा रजनीश कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 58 के अतिरिक्त अन्य नोएडा जोन के थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39, थाना एक्सप्रेस वे के पुलिस बल के साथ जनपद गाजियाबाद से क्षेत्राधिकारी इन्द्रापुरम अभय मिश्रा मय पुलिस बल के व दिल्ली पुलिस बल शामिल रहे।

संबंधित समाचार