आदित्य चोपड़ा ने बढ़ाया मदद का हाथ, निर्माता ने किया ‘साथी कार्ड’ लॉन्च

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इंडस्ट्री के दैनिक वेतन भोगियों  और उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा, स्कूल शुल्क भत्ता, राशन आपूर्ति सहित अन्य लाभ प्रदान करने के लिए ‘साथी कार्ड’ लॉन्च किया है। इस नेक कदम के बारे में वाईआरएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय विधानी ने कहा, यश राज फिल्म्स में हम न …

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इंडस्ट्री के दैनिक वेतन भोगियों  और उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा, स्कूल शुल्क भत्ता, राशन आपूर्ति सहित अन्य लाभ प्रदान करने के लिए ‘साथी कार्ड’ लॉन्च किया है।

इस नेक कदम के बारे में वाईआरएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय विधानी ने कहा, यश राज फिल्म्स में हम न केवल दान करने के बारे में विश्वास करते हैं, बल्कि यह हमारे लाभार्थियों के जीवन में स्थायी प्रभाव पैदा करने के लिए एक कार्य योजना है।

उन्होंने बताया कि -कोई भी व्यक्ति, जो मुंबई में हिंदी फ़िल्म फेडरेशन का रजिस्टर्ड मेंबर है, जिसकी उम्र 35 साल या उससे ज्यादा है और सीधे तौर पर परिवार का कम-से-कम एक सदस्य उस पर निर्भर है।  वह www.yashchoprafoundation.org पर ‘साथी कार्ड’ के लिए आवेदन कर सकता है।

इसके जरिये कार्डधारक 2 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त वार्षिक चेक-अप और दवा बिलों और उपचार सेवाओं पर छूट सहित स्वास्थ्य देखभाल के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे।

साथ ही रजिस्टर्ड मेंबर अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मदद के लिए भी इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि वाईआरएफ स्कूल फीस, स्टेशनरी और बच्चों के यूनिफार्म के लिए भी मदद पेश कर रहा है।

संबंधित समाचार