रामपुर: शाहबाद में वकील के चेंबर से नोटों की गड्डी ले गया बंदर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहबाद (रामपुर)। गुरुवार को तहसील परिसर में एक बंदर वकील के चेंबर से पचास हजार रुपये की गड्डी ले उड़ा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मगर जब तक बंदर नोट बिखेर चुका था, जो वकील को नहीं मिले। नोटरी वकील विनोद शर्मा गुरुवार को अपने निजी कम से पचास हजार रुपये …

शाहबाद (रामपुर)। गुरुवार को तहसील परिसर में एक बंदर वकील के चेंबर से पचास हजार रुपये की गड्डी ले उड़ा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मगर जब तक बंदर नोट बिखेर चुका था, जो वकील को नहीं मिले। नोटरी वकील विनोद शर्मा गुरुवार को अपने निजी कम से पचास हजार रुपये लेकर आये थे।

वकील विनोद शर्मा के अनुसार पांच-पांच सौ के नोट की गड्डी बंदर उठाकर ले गया। गड्डी छुड़ाने के लिए वह बंदर के पीछे भागे शोर-शराबा सुनकर अन्य वकील भी बन्दर को पकड़ने पहुंचे। इस दौरान बंदर ने नोट बिखेरना शुरू कर दिए। किसी तरह बंदर को खाने के सामान का लालच देकर गड्डी बंदर से छुड़ाई गई। मगर जब तक कुछ नोट बंदर ने फाड़ दिए थे।

संबंधित समाचार