Manish Gupta Death Case: मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। गोरखपुर में पुलिस की बर्बर पिटाई में जान गंवाने वाले मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से संवेदना जताने कानपुर में उनके निवास सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब मनीष के परिवार के लोगों को उनकी जान जाने की सूचना …

लखनऊ। गोरखपुर में पुलिस की बर्बर पिटाई में जान गंवाने वाले मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से संवेदना जताने कानपुर में उनके निवास सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।

मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब मनीष के परिवार के लोगों को उनकी जान जाने की सूचना मिली और यह पता चला कि यह पुलिस ने किया तो सोचिए उनकी क्या मनोस्थिति रही होगी। पुलिस की जिम्मेदारी है, लोगों को सुरक्षा मिले लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पुलिस सुरक्षा नहीं कर रही है, पुलिस लोगों की जान ले रही है।

पुलिस का ऐसा व्यवहार किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिला।  मुख्यमंत्री होने के बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। ऐसी सरकार में अगर कार्रवाई की होती तो मनीष गुप्ता को आज अपनी जान नहीं गंवाना पड़ता। झांसी में ही ऐसी घटना हुई थी पुष्पेंद्र यादव की, जिसमें पुलिस ने जान ले ली थी। पुलिस लगातार भाजपा की सरकार में लूट और हत्या में शामिल है। यह तभी संभव है जब सरकार की नियत साफ न हो। सरकार की पहले दिन से कानून-व्यवस्था पर नियत साफ नहीं रही है। सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ भाजपा सरकार में हो रही है, सबसे ज्यादा नोटिस एनएचआरसी ने दिए हैं।

सीबीआई या वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में हो जांच

उन्होंने कहा कि सपा की मांग है कि इसकी सीबीआई जांच हो या हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में घटना की जांच हो जो दोषी अधिकारी हैं, जो दोषी सिपाही है या और संबंधित लोग हैं। उन को कड़ी से कड़ी सजा मिले। यह संदेह की स्थिति बनाती है कि जिस होटल में व्यापारी रुके और पीड़ित परिवार गया, पूरे के पूरे सबूत वहां मिटा दिए गए।

परिवार के लिए मांगी आर्थिक सहायता 

अखिलेश यादव ने कहा कि उनके बुजुर्ग माता-पिता का क्या होगा, उनके परिवार का क्या होगा, उनका घर कैसे चलेगा इसलिए सरकार को दो करोड़ की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। मृतक की पत्नी पढ़ी लिखी हैं इसलिए सरकार को उन्हें क्लास वन या क्लास टू की नौकरी देनी चाहिए। समाजवादी पार्टी भी पीड़ित परिवार की 20 लाख रुपये से मदद करेगी और कानूनी कार्यवाही में भी सहयोग करेगी।

भाजपा पर साधा निशाना

जब आप पुलिस और डीएम से गलत काम कर आओगे तब अंजाम यही होगा। पुलिस और अधिकारियों पर इसीलिए कार्रवाई नहीं हो रही है क्योंकि सरकार ने इन्हीं से गलत काम कराएं हैं। जिन्होंने यह घटना की है यह मामूली लोग नहीं है मुझे जानकारी मिली है कि उन्नाव में भी इसी प्रकार की घटनाएं हुई हैं। गोरखपुर में भी इसी प्रकार की घटना हुई है। जब तक भाजपा की सरकार है आप पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते। सरकार उन अधिकारियों को मौका नहीं दे रही है जो सही काम कर सकें। सपा पूरी तरह से परिवार के साथ हैं और मुझे उम्मीद है कि जिस दिन यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएगा, उस दिन पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और उदाहरण बनेगा कि इस तरीके की घटना न हो। सच को मारने का काम भाजपा की सरकार करती है।

संबंधित समाचार