अमेठी: मेंहदा के लाल विजय कुमार शुक्ल को मिला अति उत्कृष्ट सेवा पदक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। राष्ट्रीय सुरक्षा गारद में कार्यरत विजय कुमार शुक्ल सहायक कमांडर को माननीय गृह मंत्री भारत सरकार ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है। ग्रामसभा बदलापुर के मेंहदा गांव के निवासी विजय कुमार शुक्ल, डॉ राम बहादुर शुक्ल के द्वितीय पुत्र हैं । विजय कुमार शुक्ल बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि व देशभक्ति …

अमेठी। राष्ट्रीय सुरक्षा गारद में कार्यरत विजय कुमार शुक्ल सहायक कमांडर को माननीय गृह मंत्री भारत सरकार ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है। ग्रामसभा बदलापुर के मेंहदा गांव के निवासी विजय कुमार शुक्ल, डॉ राम बहादुर शुक्ल के द्वितीय पुत्र हैं । विजय कुमार शुक्ल बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि व देशभक्ति के गुण से परिपूर्ण थे। वर्तमान में वह राष्ट्रीय सुरक्षा गारद गुरु ग्राम नई दिल्ली में सहायक कमांडर के पद पर कार्यरत हैं। यह पदक सुरक्षा गारद  (NSG) के महानिदेशक द्वारा दिया गया।

बताते चलें कि उनकी देश के प्रति सेवा,सच्ची लगन तत्परता के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजय कुमार शुक्ल को महामहिम राष्ट्रपति के पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। उनके इस सम्मान पर डॉ अर्जुन शुक्ला, गिरवर दयाल शुक्ला कन्हैया लाल शुक्ल रामगोपाल शुक्ल आशीष शुक्ला ,डॉ पवन कुमार पाण्डेय, आशुतोष मिश्र ,केशवम पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है।

संबंधित समाचार