मिर्जापुर में सरेआम गुड़ी गर्दी, दबंगों ने किया पत्रकार पर हमला
मिर्जापुर। जिले के बरकछ गांव में बेखौफ दबंगों ने पत्रकार और उसके परिवार को बुरी तरह से घायल कर दिया। आश्चर्य की बात यह रही की पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद कोई भी ठोस कार्रवाई करने की बजाय उल्टा पीड़ित पक्ष को ही थाने में कई घंटे बिठा रखा। इससे जहां पीड़ित परिवार …
मिर्जापुर। जिले के बरकछ गांव में बेखौफ दबंगों ने पत्रकार और उसके परिवार को बुरी तरह से घायल कर दिया। आश्चर्य की बात यह रही की पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद कोई भी ठोस कार्रवाई करने की बजाय उल्टा पीड़ित पक्ष को ही थाने में कई घंटे बिठा रखा। इससे जहां पीड़ित परिवार दहशत के साए में जीने को विवश है, वहीं इस घटना को लेकर पत्रकारों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।
जानकारी अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरकछ गांव निवासी पत्रकार भूपनारायण मौर्य को सोमवार की रात लगभग 9 बजे गांव के ही एक पूर्व प्रधान के कहने पर उसके और उसके परिवार को दबंगों ने लाठी, डंडे और बसली से हमला कर दिया। पत्रकार रूपनारायण उनके बड़े भाई, छोटे भाई, पत्नी, बेटियों और भतीजे को मार-मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए लालगंज स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। उसके बाद उन सभी को थाने में बिठा लिया। इसी दौरान मामले में एक और पत्रकार संतोष कुमार जो शुरू से ही पूर्व प्रधान के कारनामों को उजागर करता रहा है। उसे भी पुलिस ने लालगंज थाने में बिठाकर उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया, ऐसा परिजनों का आरोप है।
बताया यह भी जा रहा है कि सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन पुलिस ने मंडलीय अस्पताल भिजवाने की जगह सभी लोगों को थाने में ही बिठा रखा है। यहां तक कि सभी के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है।
