गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा ने बनाया रिकॉर्ड, बना 2 Billion Views पार करने वाला पहला गाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टी-सीरीज़ भक्ति चैनल पर रिलीज गुलशन कुमार स्टारर और प्रोड्यूसड हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर दो बिलियन व्यूज पार कर लिए है। हनुमाल चालीसा हरिहरन द्वारा गाया गया है और ललित सेन और चंदर द्वारा कंपोस्ड है। पिछले साल ही टी-सीरीज की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज़ पार किए थे और …

मुंबई। टी-सीरीज़ भक्ति चैनल पर रिलीज गुलशन कुमार स्टारर और प्रोड्यूसड हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर दो बिलियन व्यूज पार कर लिए है। हनुमाल चालीसा हरिहरन द्वारा गाया गया है और ललित सेन और चंदर द्वारा कंपोस्ड है।

पिछले साल ही टी-सीरीज की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज़ पार किए थे और अब इसने केवल एक साल के अंदर एक बिलियन व्यूज़ और दर्ज कर लिए हैं।

गुलशन कुमार के बेटे और टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, भूषण कुमार ने कहा कि टी-सीरीज के लिए यह बहुत ही गर्व का क्षण है कि हनुमान चालीसा गीत ने यूट्यूब पर दो बिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं। यह इस मुकाम तक पहुंचने वाला भारत का पहला गाना है। यह मेरे पिता गुलशन कुमार के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है और मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि वो हमेशा हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं।

संबंधित समाचार